Home » Asia Cup 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के बाद फिर होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, जानिए कब और किस टूर्नामेंट में भिड़ेंगे दोनों देश

Asia Cup 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के बाद फिर होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, जानिए कब और किस टूर्नामेंट में भिड़ेंगे दोनों देश

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 विश्व कप 2026 से पहले एशिया कप का आयोजन किया जाएगा, जिसका आयोजन अधिकार भारत के पास है। हालांकि, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने यह टूर्नामेंट तटस्थ स्थल पर आयोजित करने की संभावना जताई है। पीटीआई के मुताबिक, एशिया कप 2025 का आगाज सितंबर में हो सकता है।

यूएई या श्रीलंका में हो सकता है आयोजन

यह टूर्नामेंट टी20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एसीसी के एक सूत्र के अनुसार, एशिया कप सितंबर में होगा और भारत को मेज़बानी का अधिकार होने के बावजूद यह टूर्नामेंट यूएई या श्रीलंका में आयोजित हो सकता है। यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। हालांकि, इस प्रारूप से कई प्रमुख खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, और रवींद्र जडेजा पहले ही संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।

आठ टीमों के बीच होगा मुकाबला

एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल हैं। सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा और कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो वे तीन बार एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं।

भारत है गत चैंपियन

आखिरी बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका की सह-मेजबानी में हुआ था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता था। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने आठ बार एशिया कप का खिताब जीता है। वहीं, श्रीलंका ने छह बार और पाकिस्तान ने दो बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है।

Read Also- PAK vs BAN: चैम्पियंस ट्रॉफी में बारिश का कहर, पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला रद्द

Related Articles