बोकारो : बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्लत नगर में रहने वाले 31 वर्षीय मुस्लिम युवक नौशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का समर्थन करने और आतंकवादियों व पाकिस्तान के पक्ष में पोस्ट डालने का आरोप है।
गिरफ्तार युवक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और उसके पिता बोकारो इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त कर्मी हैं। पुलिस ने इसे सोमवार को रात में हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर जैसे ही नौशाद की विवादित पोस्ट वायरल हुई, रांची विधायक सीपी सिंह और बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण ने तुरंत बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गियारी से फोन पर बात कर युवक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।
बालीडीह थाने के प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस साइबर सेल भी आरोपी की सोशल मीडिया गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है। इसके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।