- यूनिवरिस्टी में विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिखा छात्रों में उत्साह
Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में विश्व जनसंख्या दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, स्नातकोत्तर विभाग में छात्रों के व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था – “जनसंख्या: वरदान या अभिशाप!” जिसमें भूगोल विभाग के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतिभागियों ने सकारात्मक व नकारात्मक प्रभावों पर की चर्चा
इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने जनसंख्या वृद्धि के समाज पर पड़ने वाले सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर अपने विचारों को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनकी अभिव्यक्ति क्षमता को निखारना था। छात्रों ने अपने तर्कों से यह साबित कर दिया कि वे न केवल अपने विषय के प्रति जागरूक हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय स्पष्ट रूप से रख सकते हैं।
तनुजा नायक को प्रथम पुरस्कार, सरिता लोहार द्वितीय व अनीता बोयपाई तृतीय
प्रतियोगिता में तनुजा नायक ने अपने दमदार तर्कों और बेहतरीन प्रस्तुति से प्रथम स्थान हासिल किया। सरिता लोहार दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि अनीता बोईपाई ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिससे उनका हौसला और बढ़ा।
शिक्षकों ने की छात्रों के प्रयास की सराहना
इस अवसर पर भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रश्मि कुमारी, डॉ. सुनीता कुमारी, प्रो. कंचन कच्छप, टीचिंग असिस्टेंट प्रतिमा कुमारी मालुवा और प्रिया गुप्ता उपस्थित थीं। सभी शिक्षकों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह की ज्ञानवर्धक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन, समापन सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों के सक्रिय सहयोग से संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने यह जानकारी दी।