Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने घाटशिला (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में ड्राई डे घोषित कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135(ग) और उत्पाद अधिनियम की धारा 26 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि 9 नवंबर 2025 को शाम 5 बजे से लेकर 11 नवंबर 2025 को शाम 5 बजे तक घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में शराब बेचने, बांटने और इसकी आपूर्ति पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।
आदेश में साफ किया गया है कि इस दौरान किसी भी होटल, दुकान, भोजनालय, सार्वजनिक या निजी स्थान पर शराब या किसी भी तरह के मादक पदार्थ का विक्रय, वितरण या उपलब्ध कराना दंडनीय अपराध है। इसका उल्लंघन करने पर छह माह तक की सजा, दो हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। निर्वाचन आयोग ने कानून-व्यवस्था और शांतिपूर्ण मतदान तय करने के लिए यह निर्देश जारी किया है।

