चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में तीन व्यक्तियों को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित गणेश लकड़ा ने आरोप लगाया है कि इन तीनों व्यक्तियों ने उन्हें केनरा बैंक शाखा मनोहरपुर में 12,000 रुपये जमा करने के बदले 1,50,000 रुपये का लालच दिया और उन्हें एक रूमाल में लपेटकर बंधा हुआ कागज के बने 500 रुपये के नोट के आकार की एक गड्डी देकर 12,000 रुपये ठग लिए।गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान नीरज कुमार सहनी, सतेन्द्र कुमार सहनी और मुरारी महतो के रूप में हुई है, जो सभी बिहार के मोतीहारी जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस ने इनके पास से चार एटीएम, तीन एंड्राइड मोबाइल, 12,000 रुपये और ठगी में इस्तेमाल किया गया रूमाल में लपेटकर बांधा गया कागज के बने 500 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने इन तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ में उन्होंने बताया है कि वे इस तरह की घटना को पूर्व में भी अंजाम दे चुके हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
पूजा सहनी के पुत्र नीरज कुमार सहनी,विद्या सहनी के पुत्र सतेन्द्र कुमार सहनी और लक्ष्मण महतो के पुत्र मुरारी महतो। सभी आरोपी सा०- चांद पारसा, थाना- केसिरीया, जिला- मोतीहारी,पूर्वी चपारण बिहार के रहने वाले हैं।
पुलिस ने यह सामान किया जब्त
चार एटीएम,तीन एंड्रायड मोबाइल, 12,000 रुपये नकद और रूमाल में लपेट कर बांधा गया नकली नोटों की गड्डी।

