Home » खूंटी में पीएलएफआई का एरिया कमांडर विश्राम कोनगाड़ी गिरफ्तार

खूंटी में पीएलएफआई का एरिया कमांडर विश्राम कोनगाड़ी गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : रनिया थानांतर्गत उड़ीकेल बड़काटोली गांव के समीप से पुलिस ने शुक्रवार को पीएलएफआई के एरिया कमांडर विश्राम कोनगाड़ी उर्फ मोटा उर्फ सुकरात को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एक जिंदा गोली सहित पीएलएफआई का पर्चा और चंदा रसीद बरामद किया है। उसके खिलाफ तोरपा, रनिया और गुमला जिले के कमडारा थाने में 11 मामले दर्ज हैं। यह जानकारी खूंटी के प्रभारी एसपी नौशाद आलम ने शनिवार की शाम एसपी कार्यालय खूंटी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर सुप्रीमो दिनेश गोप का विश्वस्त कमांडरों में से एक था। दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद कमजोर हो चुके संगठन को वह मजबूत करने के प्रयास में जुटा था। प्रभारी एसपी ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एरिया कमांडर विश्राम कोनगाड़ी उड़ीकेल गांव के आसपास भ्रमणशील है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए तोरपा के एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles