Home » भोजपुरी फिल्म ‘सरस्वती’ के शूटिंग में यामिनी और अंशुमान की जोड़ी मचायेगी धूम

भोजपुरी फिल्म ‘सरस्वती’ के शूटिंग में यामिनी और अंशुमान की जोड़ी मचायेगी धूम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : “सरस्वती” यह शब्द सुनते ही विद्या की देवी माँ सरस्वती की काल्पनिक छवि हमारे मनः मस्तिष्क में चहुं ओर विचरण करने लगती है। यही लगता है कि पढ़ाई लिखाई के बारे में ही चर्चा हो रही है। ऐसे में यदि किसी भोजपुरी फिल्म का टाइटल सरस्वती हो तो उसके प्रति सकारात्मक सोच होना भी स्वभाविक है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला में गुरुवार को भोजपुरी फ़िल्म ‘सरस्वती’ के पहले दिन की शूटिंग शुरू हुई। फिल्म को लेकर फ़िल्म के अभिनेता अंशुमान सिंह राजपूत ने बताया कि B4U और नीलाभ तिवारी क्रियेशन्स के संयुक्त प्रयास से यह फिल्म बनाई जा रही है।

फिल्म के मुख्य कलाकार अंशुमान सिंह राजपूत का साथ दे रही अभिनेत्री यामिनी सिंह

फ़िल्म ‘सरस्वती’ में गायक खेसारी लाल यादव के साथ कई हिट वीडियो दे चुकी भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह है। फ़िल्म की कहानी बेहद दमदार और आकर्षक है, जिसे हर कोई बार-बार देखना पसंद करेगा। कई भोजपुरी फिल्मो में हमेशा अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में रही यामिनी सिंह के साथ फ़िल्मी पर्दे पर अंशुमान सिंह राजपूत के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत कर रही है। अब देखते है दोनों की जोड़ी कितनी कमाल पर्दे पर कितना कर पाती है।

फिल्म में काम करने वाले कलाकार

भोजपुरी फ़िल्म ”सरस्वती” में अंशुमान सिंह राजपूत के साथ यामिनी सिंह, कुणाल सिंह, शालू सिंह, अजय सूर्यवंशी व कंचन मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं ।

फिल्म के अभिनेता अंशुमन ने क्या कहा ?

फिल्म के अभिनेता अंशुमन ने बताया कि फ़िल्म सरस्वती मूलतः एक नारी प्रधान फ़िल्म है। जो पूरे सभ्य समाज में घटने वाली घटनाओं को मध्य में रखकर बनाई जा रही है। फ़िल्म की कहानी में ऐसे उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे की जिसके कारण से इस फ़िल्म से हर कोई अपने आप को जोड़कर देखने लगेगा।

READ ALSO : सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ताली का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, हो रहा वायरल, जानें इस वेब सीरीज में क्या है खास

फ़िल्म का मूल भाव मिट्टी से जुड़ा हुआ है। फ़िल्म ”सरस्वती” के निर्माता हैं संदीप सिंह, अंजली तिवारी व नीलाभ तिवारी। फ़िल्म के लेखक हैं सत्येंद्र सिंह, निर्देशन विष्णु शंकर बेलु कर रहे है, वहीं छायाकार विजय मण्डल है। अंशुमान सिंह ने बताया कि फिल्म के गीत संगीत काफी अच्छे बने हुए है।

READ ALSO : पावर स्टार पवन सिंह का बोलबम गाना “काशी में शिव शंकर” का बजा डंका, महज 6 घंटे में मिले 1 मिलियन व्यूज

”सरस्वती” फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बनारस व जौनपुर में की जाएगी

पूरी फिल्म की शूटिंग एक माह तक बनारस व जौनपुर के आसपास ही होने वाली है। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है जो सभी लोगो को खूब पसंद आएंगे।

Related Articles