चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित पुलिस केंद्र में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा और एसपी अमित रेणु ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान बलिदान होने वाले अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा और एसपी अमित रेणु ने बारी-बारी से शहीद के परिवारों की समस्या सुनी और शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में जिले के पुलिस और शहीद के परिवार मौजूद थे।
इस अवसर पर डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग शहीद परिवारों के साथ हमेशा खड़ा है और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।
एसपी अमित रेणु ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग शहीद परिवारों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के अंत में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। शहीद जवानों के परिजनों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर काफी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित थे।
Read Also: Chaibasa News : मनोहरपुर से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नाबालिग गिरफ्तार

