Home » Chaibasa News : मनोहरपुर से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नाबालिग गिरफ्तार

Chaibasa News : मनोहरपुर से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नाबालिग गिरफ्तार

Chakradharpur Minor Arrested : चक्रधरपुर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

by Rajeshwar Pandey
Police arrests 6 criminals of Rahul Dubey gang for coal truck arson in Latehar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले की चक्रधरपुर पुलिस ने एक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नाबालिग को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 2 अक्टूबर को कराइकेला थाना क्षेत्र के लांडूपदा गांव निवासी जगदीश प्रधान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चक्रधरपुर के मेगा मॉल के पास से चोरी हो गई थी। इस मामले में चक्रधरपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

मनोहरपुर से बरामद हुई चोरी की मोटरसाइकिल

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मनोहरपुर थाना क्षेत्र के कामर बेड़ा गांव निवासी नाबालिग को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है और उससे पूछताछ जारी है।

जांच टीम में कई अधिकारी शामिल

इस कार्रवाई में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर शिवम प्रकाश, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अवधेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार, बिरबल चौबे सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Read Also: Sahebganj DRI Raid : साहिबगंज के कबाड़ी कारोबारी बबलू गुप्ता के यहां राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने मारा छापा, डेढ़ माह पहले ED ने की थी गहन पूछताछ

Related Articles