Home » RANCHI BJP NEWS: देर से ही लेकिन मेरे सुझाव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया अमल, जानें ऐसा क्यों कहा बाबूलाल ने, निशिकांत दुबे ने भी लिखा कुछ ऐसा

RANCHI BJP NEWS: देर से ही लेकिन मेरे सुझाव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया अमल, जानें ऐसा क्यों कहा बाबूलाल ने, निशिकांत दुबे ने भी लिखा कुछ ऐसा

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार कर नए कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी देर से ही सही लेकिन उन्होंने हमारे सुझाव पर अमल किया। झारखंड के दागी, विवादास्पद और अपराधी किस्म के रिटायर्ड अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता का इस्तीफा लेकर उन्हें हटाया। इसके लिये आपको धन्यवाद। 

साथ ही कहा कि भगवान का शुक्र है कि इन्हें आपने बाहर का रास्ता दिखाया वरना आगे आपको और झारखंड के लोगों को क्या-क्या देखने सुनने और झेलने पड़ते। उन्होंने कहा कि विपक्ष के रूप में हमने न सिर्फ आपकी सरकार की अवैध नियुक्तियों और मनमानी पर सवाल उठाए बल्कि यह भी स्पष्ट कहा था कि राज्य के डीजीपी पद पर बैठे अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पूरी तरह असंवैधानिक और अवैध है। हमने बार-बार आपको आगाह किया कि इस पर शीघ्र कार्रवाई करें। अब जाकर आपकी नींद टूटी और आपने मजबूरन अनुराग गुप्ता से इस्तीफा मांग ही लिया।

बाबूलाल ने कहा कि अब आप एक और सलाह मान लीजिए कि आपकी सरकार की नीति तो शुरू से ही रही है जितना बड़ा दुराचारी, उतना बड़ा पदाधिकारी। उसी परंपरा को बनाए रखते हुए, अनुराग गुप्ता जी को किसी और सम्मानित पद से तुरंत नवाज दीजिए। इससे आप दोनों के हित भी सुरक्षित रहेंगे और आपके बीच के सारे राज भी राज ही बने रहेंगे। कहीं ऐसा न हो कि आदतन ये व्यक्ति घर का भेदी-लंका ढ़ाहे के तर्ज पर आपकी लंका में आग लगाने का काम शुरू कर दे।

डॉ निशिकांत ने भी ली थी चुटकी

बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने भी सोशल मीडिया एक्स पर चुटकी ली थी। उन्होंने लिखा था कि माननीय मुख्यमंत्री झारखंड आपने खतरनाक आदमी जिसने आपका फोन तक टेप किया उसको महानिदेशक बनाकर झेलते रहे। यह आपकी बहादुरी है? अब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद कोई पद जरूर दीजिए, जिससे आप इसके खतरनाक व खौफनाक इरादे से सुरक्षित रहें?


Related Articles