Home » JHARKHAND BJP NEWS: लंदन शॉपिंग सेशन के लिए गणतंत्र दिवस से दूरी बना रहे मुख्यमंत्री हेमंत, जानें ऐसा क्यों कहा बाबूलाल मरांडी

JHARKHAND BJP NEWS: लंदन शॉपिंग सेशन के लिए गणतंत्र दिवस से दूरी बना रहे मुख्यमंत्री हेमंत, जानें ऐसा क्यों कहा बाबूलाल मरांडी

राज्य को हर दिन नए जख्म मिल रहे, हेमंत जी को सिर्फ व्हाइट बैज और मंहगे कोट-मफलर वाले फोटो सेशन की चिंता

by Vivek Sharma
राज्य को हर दिन नए जख्म मिल रहे हैं, लेकिन हेमंत जी को सिर्फ व्हाइट बैज और मंहगे कोट-मफलर वाले फोटो सेशन की चिंता
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक बैठक का एंट्री कार्ड मिलने पर फूले नहीं समाने वाले हेमंत सोरेन जी, कभी झारखंड की दुर्दशा पर शर्म भी कर लीजिए। मुख्यमंत्री की नाकामी और निकम्मेपन की कीमत झारखंड रोज चुका रहा है। राज्य को हर दिन नए जख्म मिल रहे हैं, लेकिन हेमंत जी को सिर्फ व्हाइट बैज और मंहगे कोट-मफलर वाले फोटो सेशन की चिंता है। इस बार सुना है कि अब लंदन शापिंग सेशन के लिए यात्रा एक्सटेंड कर इस बार गणतंत्र दिवस महापर्व से भी दूरी बना लेने की तैयारी हो रही है।

जमशेदपुर से अपहृत व्यवसायी का कोई सुराग नहीं

बाबूलाल ने कहा कि जमशेदपुर से अपहृत व्यवसायी का अब तक कोई सुराग नहीं है। सोमा मुंडा के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। युवा नौकरी और रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। बालू, पत्थर, कोयला जैसे खनिजों की लूट मची हुई है। साथ ही कहा कि पहले शराब घोटाला और अब घोटाले की जांच में घोटाला। आदिवासियों के जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। चारों ओर अराजकता का माहौल है।
सरस्वती पूजा के दिन बोकारो के एक स्कूल परिसर में आगजनी के कारण धू-धू कर जलती तीन स्कूल बसों को देखिए और आत्मचिंतन करिए कि आपकी प्राथमिकता क्या है। झारखंड की ध्वस्त कानून व्यवस्था की नैतिक जिम्मेवारी लेना या आत्ममुग्धता से ग्रस्त होना?

READ ALSO: RANCHI CRIME NEWS : डोरंडा में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत

Related Articles

Leave a Comment