नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर में होना है। इसको लेकर बीसीसीआई आज भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है। सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगारकर ने जो एशिया कप-2023 के लिए चुनी थी, उसमें से फिलहाल तीन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है और बाकी के 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलने की संभावना है।
27 सितंबर तक टीम में किया जा सकता है बदलाव
जानकारी के अनुसार प्रोविजन स्कवॉड तीन सितंबर यानी आज टीम में शामिल खिलाड़ियों का ऐलान कर सकती है और 27 सितंबर तक इसमें बदलाव हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, कहा जा रहा है कि फाइनल 15 में तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन नहीं होंगे। संजू एशिया कप के लिए ट्रेवलिंग रिजर्व को तौर पर गये हैं, वहीं, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा 17 सदस्यीय टीम में शामिल हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ह्रदिक पांड्या, रवींद्र जेडजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो सिराज और जसप्रीत बुमराह।
READ ALSO : बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द, ईशान और हार्दिक ने खेली उम्दा पारी