Home » गोरखपुर में बस हादसा: ढाबे पर खड़ी बस में लगी आग, जलकर हुई राख

गोरखपुर में बस हादसा: ढाबे पर खड़ी बस में लगी आग, जलकर हुई राख

अचानक बस में आग की लपटों को देख कुछ लोग उस तरफ दौड़े और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन तब तक आग पूरी बस को अपने आगोश में ले चुकी थी।

by Anurag Ranjan
अचानक लगी आग
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : गोरखपुर के नौसड़ इलाके में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक ढाबे पर खड़ी लक्ष्मी ट्रैवल्स की डबल डेकर स्लीपर एसी बस (NL-02B-6000) में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि घटना के वक्त बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था। यह बस दिल्ली से गोरखपुर आई थी और कुछ ही घंटों बाद यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाली थी।

दोपहर में गोरखपुर पहुंची थी बस

डबल डेकर लग्जरी बस मंगलवार दोपहर 1 बजे दिल्ली से गोरखपुर पहुंची। इसके बाद बस को बाघागाढ़ा स्थित एक ढाबे पर खड़ा कर दिया गया। शाम 7 बजे बस को यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना होना था।

अचानक आग की लपटों में घिरी बस

शाम करीब 6 बजे ढाबे के पास खड़ी इस बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरी बस धू-धू कर जलने लगी। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता के आगे उनके सारे प्रयास नाकाम साबित हुए।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। राहत की बात यह रही कि बस खाली थी और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं

ड्राइवर वकील मालिक ने घटना पर आशंका जताई कि ठंड के मौसम में पास के किसी व्यक्ति ने आग जलाई होगी, जिसकी चिंगारी बस तक पहुंच गई। हालांकि आग लगने की असल वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Read Also: UP IAS Transfer: यूपी में 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला, के. विजेंदर पांडियन को आयुक्त कानपुर मंडल का अतिरिक्त प्रभार

Related Articles