Home » भीषण बारिश और आंधी से बिहार में तबाही: 7 जिलों में 25 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

भीषण बारिश और आंधी से बिहार में तबाही: 7 जिलों में 25 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: गुरुवार को बिहार में आए तेज़ तूफान और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। राज्य के सात जिलों में कुल 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में हुआ, जहां 18 लोगों की जान गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं।

नालंदा में सबसे अधिक जानमाल का नुकसान

नालंदा जिले में तूफान और बारिश से 18 लोगों की मौत हुई है। डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि हजारों पेड़ उखड़ गए और एक प्राचीन पीपल का पेड़ एक मंदिर पर गिर गया, जिससे मंदिर को नुकसान पहुंचा और वहां मौजूद भक्त मलबे में दब गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई, जबकि कई अन्य घायल हुए।
सूत्रों के अनुसार, नागवान गांव में कई महिलाएं और बच्चे मलबे में फंसे हुए थे। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

भोजपुर में दीवार और बिजली गिरने से मौतें

भोजपुर जिले में आंधी और बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। सहार प्रखंड के चौरी गांव में दीवार गिरने से सुशीला देवी (45) और उनके पोते भुवर राम (10) की मौत हो गई। वहीं नारायणपुर में तेज हवा से उड़े टिन-एस्बेस्टस की चपेट में आकर विद्यानंद शर्मा (65) की जान चली गई। उदवंतनगर थाना क्षेत्र में कामेश्वर पासवान (58) की वज्रपात से मौत हो गई। आरा रेलवे स्टेशन के पास भी पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा।

जमुई, कटिहार, दरभंगा समेत अन्य जिलों में भी मौतें

जमुई के सिकंदरा और खैरा प्रखंड में खेत में काम कर रही रंजू देवी और यमुना तांती की पत्नी (65) की बिजली गिरने से मौत हो गई।
नवीनगर में ललिता देवी के घर पर पेड़ गिरने से उनकी जान चली गई।
अरवल जिले में भी वज्रपात और पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हुई।इसके अलावा सिवान में दो, और कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर तथा जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की जान गई।

प्रशासन ने तेज किया राहत और बचाव कार्य

राज्य सरकार की ओर से बचाव और राहत कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीम और नागरिकों की मदद से मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने और तुरंत राहत देने के निर्देश दिए हैं।

Bihar Weather : बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, जानें आज के मौसम का हाल

Related Articles