Home » Jamshedpur Crime: युवक ने मालिक की प्रताड़ना के चलते खाया ज़हर

Jamshedpur Crime: युवक ने मालिक की प्रताड़ना के चलते खाया ज़हर

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर महावीर कॉलोनी निवासी नंटू दास ने कथित रूप से अपने मालिक की लगातार प्रताड़ना से मानसिक रूप से टूटकर ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।नंटू दास ने बताया कि वह जनवरी महीने से क्लियर इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के डिस्ट्रीब्यूटर शिवांश एंटरप्राइजेज में कार्यरत था, जिसके मालिक संतोष गोस्वामी हैं। नंटू के मुताबिक, उसने करीब 5.4 लाख रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिलिंग कर खुद विभिन्न दुकानों में सप्लाई की थी।

काम शुरू करते समय उसे यह शर्त दी गई थी कि यदि माल नहीं बिकेगा, तो उसे वापस नहीं लिया जाएगा।समस्या तब खड़ी हुई जब एक दुकानदार, जिसे माल की आपूर्ति की गई थी, अचानक निधन हो गया और नंटू वह रकम वसूल नहीं पाया। इसके बाद, संतोष गोस्वामी ने उस पर 10 लाख रुपये की वसूली का दबाव बनाना शुरू किया। नंटू का आरोप है कि उसके ऊपर मानसिक दबाव बढ़ता गया।

कभी धमकी दी गई, कभी घर जाकर महिलाओं को डराया गया, और हाल ही में उसके साथ मारपीट कर एक धमकी भरा वीडियो भी बनाया गया।संतोष गोस्वामी ने कथित रूप से धमकी दी कि यदि सोमवार शाम तक 5 लाख रुपये नहीं लौटाए गए, तो नंटू को जेल भिजवा दिया जाएगा। इस दबाव से तंग आकर नंटू ने एक सुसाइड नोट लिखकर ज़हर खा लिया। स्थिति बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई और उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया।इस पूरे मामले में नंटू के परिजनों ने संतोष गोस्वामी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read also- Jamshedpur Grain Warehouse: पूर्वी सिंहभूम में राज्य खाद्य निगम के 24 गोदाम जर्जर, जानें क्या होगा नुकसान

Related Articles