Home » Bihar Vande Bharat Train : वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, इंजन का शीशा टूटा, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Bihar Vande Bharat Train : वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, इंजन का शीशा टूटा, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Stones Thrown at Vande Bharat: रेल प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की सूचना दी गई।

by Rakesh Pandey
stone-pelting-on-vande-bharat-express-in-gaya-glass-of-three-bogies-damaged-bihar-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गया: Stones Thrown at Vande Bharat: देश की आधुनिक और हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गई है। बुधवार शाम को गया जिले में ट्रेन पर पथराव किया गया, जिससे ट्रेन के इंजन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना कहां और कैसे हुई?

वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से रांची जा रही थी। जैसे ही ट्रेन गया के कष्ठा और गया केबिन के बीच पहुंची, यमुना ब्रिज के पास अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस पथराव से ट्रेन के इंजन का शीशा बुरी तरह टूट गया। घटना के वक्त इंजन में पायलट एस.के. सिन्हा, सहायक पायलट सुधीर कुमार और गार्ड सुदर्शन कुमार मौजूद थे।

यात्रियों में दहशत, प्रशासन अलर्ट

अचानक हुई इस घटना से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, कोई यात्री घायल नहीं हुआ, यह राहत की बात रही। पायलट एस.के. सिन्हा के अनुसार, पत्थरबाज नजर नहीं आए, घटना एकदम अचानक हुई।

रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल

यह पहला मौका नहीं है जब गया जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी इस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।रेल प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की सूचना दी गई और पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह RPF IG अमरेश कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने गया के आरपीएफ अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जांच की जा रही है, एफआईआर दर्ज होगी

घटना औरंगाबाद जिले के रफीगंज आरपीएफ पोस्ट क्षेत्र में आती है। इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि घटना की सूचना 30 मिनट बाद मिली। तत्काल टीम को भेजा गया। घटना स्थल की जांच जारी है और जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी घटनास्थल के पास एक खेल का मैदान है, जहां बच्चे क्रिकेट खेलते हैं, इस आधार पर यह भी आशंका जताई जा रही है कि पथराव गलती से हुआ या जानबूझकर।

जागरूकता अभियान भी चलाए जा चुके हैं

रेलवे ने पहले भी तीन गांवों में जागरूकता अभियान चलाया था। इसके बावजूद ऐसी घटनाएं दुहराए जाने से स्थानीय प्रशासन की सतर्कता और निगरानी प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

Read Also- Bihar News : 19,858 सिपाहियों को बड़ी राहत, पटना HC ने ट्रांसफर आदेश पर लगाई अंतरिम रोक

Related Articles