Lohardaga (Jharkhand) : झारखंड के लोहरदगा जिले की कुडू थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संभावित वारदात की योजना को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने चेटर – जिंगी मुख्य पथ पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में अवैध हथियार के साथ घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया है।
एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) सादिक अनवर रिजवी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक आरोपी चेटर गांव में हथियार लेकर घूम रहा है। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में तत्काल एक छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए चेटर गाँव पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपना नाम जसीम पवरियां बताया।
आरोपी के घर से देशी कट्टा और छह गोलियां बरामद
हिरासत में लिए गए जसीम पवरियां के घर की जाँच (तलाशी) के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अवैध गोला-बारूद मिला। पुलिस ने उसके घर से एक देशी कट्टा, दो गोली, एक मिट्टी लगी गोली और 12 बोर की तीन गोली यानी छह गोलियां बरामद की।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि जसीम पवरियां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। पुलिस को समय रहते सूचना मिल गई, जिसके बाद छापामारी करते हुए आरोपी जसीम पवरियां को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में लोहरदगा जेल भेज दिया है। पुलिस की इस सतर्कता से क्षेत्र में संभावित अपराध पर लगाम लग सकी है।

