Home » UP News: ठंड का सितम बढ़ते ही स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कुल

UP News: ठंड का सितम बढ़ते ही स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कुल

बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐलान किया कि 31 दिसंबर, 2024 से प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है। यह 15 दिनों तक जारी रहेगा। अब प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूल 15 जनवरी 2025 खुलेंगे।

by Anurag Ranjan
उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम बढ़ने के साथ ही स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम अब बढ़ने लगा है। मंगलवार को पूरे दिन बादल छाये रहने के साथ ही बर्फीली हवा चलने से लोग ठिठुरते दिखे। हवा चलने से सुबह-शाम के समय सर्दी और बढ़ गई है। ऐसे में यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में 31 दिसंबर से ठंडी की छुट्टियां शुरू कर दी है। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए यूपी के कई जिलों में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालय,सीबीएसई,आईसीएसई से संबद्ध आठवीं तक के स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।

15 दिन तक जारी रहेगी छुट्टी

बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐलान किया कि 31 दिसंबर, 2024 से प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है। यह 15 दिनों तक जारी रहेगा। अब प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूल 15 जनवरी 2025 खुलेंगे। इस दौरान छात्रों को 15 दिन के लिए होमवर्क भी दे दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश की ओर से आदेश जारी किए जाने के बाद यूपी के अधिकतर जनपदों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में बताया गया है कि 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

इन विद्यालयों में लागू होगा आदेश

जारी आदेश के अनुसार, यह आदेश उत्तर प्रदेश के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य समस्त बोर्ड के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में लागू रहेगा। इस आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में घना कोहरा छाया रहेगा। खासतौर पर सुबह और रात के समय कोहरे से आवागमन में परेशानी उठाना पड़ सकता है। हालांकि, बारिश की संभावना मौसम विभाग की और से नहीं जताई गई है। लेकिन सर्द हवा के कारण ठंड का असर और बढ़ेगा।

प्रशासन ने नागरिकों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, आवश्यक हीटर या अलाव का उपयोग करने और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है। शीतलहर को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश के आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read Also: Gorakhpur Weather: बादल छाये रहने से धुप नदारद, पछुआ और बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठिठुरन

Related Articles