Home » Bihar News : बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, महिला एवं बाल विकास निगम में निकली भर्ती

Bihar News : बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, महिला एवं बाल विकास निगम में निकली भर्ती

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Patna (Bihar) : बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC), बिहार ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. कुल 77 रिक्तियों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती केंद्र प्रशासक से लेकर कार्यालय सहायक जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए है, जो समाज सेवा के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं.

किन पदों पर हो रही है भर्ती?

पद एवं रिक्तियां

केंद्र प्रशासक – 11 पद
केस वर्कर – 22 पद
पारा लीगल पर्सनल / लॉयर – 11 पद
पारा मेडिकल पर्सनल – 11 पद
मनो-सामाजिक परामर्शी – 11 पद
कार्यालय सहायक (कंप्यूटर ज्ञान सहित) – 11 पद

क्या है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. आवेदकों के पास कानून, समाज कार्य, समाजशास्त्र या मनोविज्ञान जैसे विषयों में स्नातक या परास्नातक की डिग्री होनी चाहिए. पारा मेडिकल पद के लिए पैरामेडिकल डिप्लोमा अनिवार्य है. वहीं, कार्यालय सहायक के पद के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है.

आयु सीमा की बात करें तो, सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है. सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 40 वर्ष है. ओबीसी वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

तीन चरणों में पूरी होगी चयन प्रक्रिया

शैक्षणिक योग्यता : इसके लिए 60 अंक निर्धारित हैं.
कार्य अनुभव : यदि उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव है, तो उन्हें 15 अंक तक मिल सकते हैं.
साक्षात्कार : अंतिम चयन के लिए 25 अंकों का साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा.
इन तीनों चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC), बिहार की आधिकारिक वेबसाइट WCDC Bihar Official Website पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें.
अब अपनी योग्यता के अनुसार पद का चयन करें और “Apply Online” बटन पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें और अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें.
आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 है. इसलिए, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं, वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना सुनिश्चित करें.

Related Articles