Home » झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग का दूसरा राउंड : 11 से जारी होगा अलॉटमेंट लेटर, जानें पूरी डिटेल

झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग का दूसरा राउंड : 11 से जारी होगा अलॉटमेंट लेटर, जानें पूरी डिटेल

by Rakesh Pandey
इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग का दूसरा राउंड, 11 से जारी होगा अलॉटमेंट लेटर, दूसरे राउंड के काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी है, अलाटमेंट लेटर 11 से 19 अगस्त तक जारी किया जाएगा, ऐसे संपन्न हाेगी तीसरे राउंड की काउंसिलिंग, इंजीनियरिंग काॅलेजाें में 40 से 50 प्रतिशत तक सीट रिक्त रह गयी है
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर / इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग का दूसरा राउंड : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने जेईई मेन की स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर राज्य के इंजीनियरिंग संस्थानों में सत्र 2023-24 में प्रवेश के तय किए गए पहले के काउंसलिंग के तहत एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हाे गयी है और अभी भी सभी काॅलेजाें में बड़ी संख्या में सीट रिक्त है।

इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग का दूसरा राउंड,
11 से जारी होगा अलॉटमेंट लेटर,
दूसरे राउंड के काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी है,
अलाटमेंट लेटर 11 से 19 अगस्त तक जारी किया जाएगा,
ऐसे संपन्न हाेगी तीसरे राउंड की काउंसिलिंग,
इंजीनियरिंग काॅलेजाें में 40 से 50 प्रतिशत तक सीट रिक्त रह गयी है

इसे भरने के लिए दूसरे राउंड के काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत सीट अलाटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया साेमवार 7 अगस्त काे पूरी हाे गयी। ऐसे में अब पर्षद एडमिशन के लिए प्रोविजनल सीट अलाटमेंट लेटर 11 से 19 अगस्त तक जारी किया जाएगा। दस्तावेजों की जांच और संबंधित संस्थान में प्रवेश भी 12 से 19 अगस्त के बीच निर्धारित की गयी है।

इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग का दूसरा राउंड,
11 से जारी होगा अलॉटमेंट लेटर,
दूसरे राउंड के काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी है,
अलाटमेंट लेटर 11 से 19 अगस्त तक जारी किया जाएगा,
ऐसे संपन्न हाेगी तीसरे राउंड की काउंसिलिंग,
इंजीनियरिंग काॅलेजाें में 40 से 50 प्रतिशत तक सीट रिक्त रह गयी है

ऐसे में सभी काॅलेजाें काे दूसरे राउंड के एडमिशन के लिए तैयार रहने काे कहा गया है। विदित हाे कि पहले राउंड की नामांकन प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद अधिकतर इंजीनियरिंग काॅलेजाें में 40 से 50 प्रतिशत तक सीट रिक्त रह गयी है। वहीं इन सीटाें काे भारने के लिए तीसरे राउंड की काउंसिलिंग भी हाेगी।

जिसकी प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हाेगी। अगर इंजीनियरिंग काॅलेजाें में नामांकन की बात करें ताे सरकारी इंजीनियरिंग काॅलेज छात्राें की पहली पसंद है इसके बाद पीपीपी माेड पर चलने वाले इंजीनियरिंग काॅलेज है। जबकि सबसे अंत में इंजीनियरिंग काॅलेजाें का है। इसकी मुख्य वजह फीस है। सरकारी संस्थानाें के मुकाबले निजी इंजनियरिंग काॅलेजाें में फीस बहुत अधिक है।

ऐसे संपन्न हाेगी तीसरे राउंड की काउंसिलिंग

:: आवेदन 12 से 16 अगस्त के बीच भरा जाएगा।
:: 19 अगस्त काे मेरिट लिस्ट जारी हाेगी।
:: 21 से 24 अगस्त के बीच सीट अलाटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग हाेगी।
:: प्रोविजनल सीट अलाटमेंट लेटर 28 अगस्त से 2 सितंबर तक हाेगा।
:: दस्तावेजों की जांच और संबंधित संस्थान में प्रवेश भी 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच निर्धारित की गयी है।

READ ALSO : Mahindra THAR.e Debut : 15 अगस्त को थार इलेक्ट्रिक का होगा डेब्यू, महिंद्रा ने किया सरप्राइज

Related Articles