Home » Railway New Plan: वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म, त्योहारी सीजन में भी मिलेगी कंफर्म सीट

Railway New Plan: वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म, त्योहारी सीजन में भी मिलेगी कंफर्म सीट

by Rakesh Pandey
Dhanbad Anand Vihar Train
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क : Railway New Plan अगर आप रेल यात्रा कर रहे हैं, तो सबसे बड़ी दिक्कत कंफर्म टिकट मिलने की होती है। अमूमन यात्रा के वक्त ज्यादातर लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिलता है। सबसे ज्यादा कंफर्म टिकट की मारामारी त्योहारी सीजन में होती है। अगर आप परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे है, तो प्लान कैंसिल होने का सबसे बड़ा कारण कंफर्म टिकट ही बनता है। रेलवे इसे लेकर लगातार प्रयास कर रहा है कि लोगों को हमेशा कंफर्म टिकट मिले। इसके लिए रेलवे 1 लाख करोड़ (10 खरब) रुपए खर्च कर रही है।

रेलवे मंत्री के अनुसार, जल्द ही रेलवे 1 लाख करोड़ (10 खरब) का प्लान लेकर आयेगी, जिससे वेटिंग लिस्ट की झंझट पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। इसके बाद आप कभी भी टिकट बुक कराएं, आपको हमेशा कंफर्म टिकट मिलेगी। बता दें कि होली, दिवाली, छठ जैसे त्योहारों में लोग टिकट नहीं मिलने के कारण अपने घर नहीं जा पाते हैं। लंबी वेटिंग होने के कारण टिकट नहीं मिल पाता हैं। वहीं, ट्रेनें इतनी फूल रहती हैं कि इसमें बैठने तक की जगह नहीं होती है। रेलवे को लिए यह दिनोंदिन बड़ी चुनौती बनती जा रही है।

हर साल बढ़ रही है रेलवे यात्रियों की संख्या

रेल मंत्री मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि हर साल रेल यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। रेलवे की कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों कंफर्म सीट मिलें। इसलिए रेलवे ने कई ट्रेनें खरीदने की योजना पर काम कर रही है। इस पर लगभग एक लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका आवंटन जल्द किया जाएगा। चार से पांच सालों में कई ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ोतरी में की जाएगी।

Railway New Plan

हर दिन 2 करोड़ यात्री ट्रेनों में करते हैं सफर

अभी पूरे देश में रोजाना करीब 2 करोड़ यात्री रेल यात्रा करते हैं। इसके लिए रोज करीब 10,754 ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। अगर इसमें 3000 ट्रेनों को और जोड़ दिया जाए, तो ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट मिलने का झंझट ही खत्म हो जाएगा। कोरोना काल के बाद 568 ट्रेनों का फेरा बढ़ाया गया है, लेकिन इससे वेटिंग लिस्ट की समस्या का निदान नहीं हो पाया है। यह 2 करोड़ यात्रियों के लिए भी पर्याप्त नहीं है। इसलिए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

रेल मंत्रालय के अनुमान के अनुसार, 2030 में भारत में 10 करोड़ लोग रेल यात्रा करेंगे। इसके लिए ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने की जरूरत होगी इससे देखते हुए 30 फीसदी ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे त्योहारी सीजन में टिकट में वेटिंग लिस्ट का झंझट ही खत्म हो जाएगा।

Railway New Plan: पैसेंजर ट्रेनों को मिलेंगे खाली रूट

रेल मंत्री के अनुसार, जिन ट्रेनों की स्पीड नहीं बढ़ाई जा सकती है, रेलवे वैसे हजारों ट्रेनों को बदलने की तैयारी में है। इसलिए रेलवे आगामी 15 साल में करीब 7 से आठ हजार ट्रेनों की खरीदारी करेगी। मालगाड़ियों के लिए रेलवे अलग से स्पेशल रूट तैयार कर रही है। इससे 6000 किमी ट्रैक खाली हो जाएगा। इससे रेलवे को पैसेंजेर ट्रेनों के लिए ज्यादा खाली रूट मिलेगा।

READ ALSO: एडवांस फीचर्स के साथ आ गयी Kia Sonet Facelift, जानें डिजाइन व फीचर्स

Related Articles