नई दिल्ली : ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए साल 2024 और 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर सभी बोर्डों की कैटेगरी वाइज टॉप 20 पर्सेंटाइल कटऑफ मार्क्स की नई सूची जारी कर दी है। इस सूची के जारी होने से उन छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है जो आईआईटी और एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश लेने की तैयारी कर रहे हैं।
सीबीएसई में अधिकांश कैटेगरी में कटऑफ गिरा
इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्रों के लिए अच्छी खबर नहीं है। जारी सूची के अनुसार, एसीटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी में टॉप 20 पर्सेंटाइल की कटऑफ में गिरावट दर्ज की गई है। इसका मतलब है कि सामान्य छात्रों और अन्य श्रेणियों के छात्रों को आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश पाने के लिए पहले से अधिक अंक लाने होंगे।
झारखंड बोर्ड में ओबीसी का कटऑफ जनरल से भी ज्यादा
वहीं, झारखंड बोर्ड के छात्रों के लिए मिली-जुली खबर है। सामान्य (General) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरी की टॉप 20 पर्सेंटाइल पिछले साल की तरह ही 366 अंक बनी हुई है। हालांकि, अन्य कैटेगरी में बढ़ोतरी देखने को मिली है। विशेष रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) नॉन-क्रीमी लेयर कैटेगरी में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है। साल 2024 में ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को 12वीं में 374 अंक पर आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन मिला था, जबकि इस बार यह कटऑफ बढ़कर 376 अंक हो गई है। यह कटऑफ सामान्य कैटेगरी से भी अधिक है, जो यह दर्शाता है कि ओबीसी कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है।
कई छात्रों का टूटा आईआईटी-एनआईटी का सपना
इस बार कई छात्रों को 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के बावजूद टॉप 20 पर्सेंटाइल में जगह नहीं मिल पाई है। इसके साथ ही, आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन के लिए जरूरी 12वीं बोर्ड में 75 फीसदी अंकों की अहर्ता को भी कई छात्र पूरा नहीं कर सके हैं। इन दोनों शर्तों को पूरा न कर पाने के कारण कई মেধাবী छात्रों का प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में पढ़ने का सपना टूट गया है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग छात्रों के लिए 12वीं बोर्ड में न्यूनतम 65 फीसदी अंक या अपने बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल होना अनिवार्य है।
किसी बोर्ड में टॉप 20 पर्सेंटाइल न होने पर सीबीएसई के नियम लागू
जोसा काउंसलिंग में भाग लेने वाले छात्रों को 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक और अपने बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल होना जरूरी है। यदि कोई छात्र इन दोनों नियमों में से किसी एक को भी पूरा नहीं कर पाता है, तो वह काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगा। इसके अलावा, यदि किसी बोर्ड द्वारा टॉप 20 पर्सेंटाइल की सूची जारी नहीं की जाती है, तो ऐसे मामलों में छात्रों के दाखिले के लिए सीबीएसई के नियमों का पालन किया जाएगा। आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी और अन्य जीएफटीआई तकनीकी संस्थानों में बीटेक और अन्य इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन जोसा काउंसलिंग के माध्यम से ही होता है। इसके लिए छात्रों को जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी होती है।
झारखंड बोर्ड का टॉप 20 पर्सेंटाइल कटऑफ मार्क्स
श्रेणी 2024 2025
सामान्य (General) 366 366
ईडब्ल्यूएस (EWS) 366 366
ओबीसी एनसीएल 374 376
एससी (SC) 354 356
एसटी (ST) 349 351
पीडब्ल्यूडी (PWD) 349 351
Read Also- Ranchi University News : रांची विश्वविद्यालय में एमएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 30 जून से