घाटशिला : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन घाटशिला कॉलेज इकाई की ओर से इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू करने और छात्र-छात्राओं के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को हेल्प डेक्स लगाया गया।
कॉलेज सचिव सुबोध कुमार महाली ने कहा कि घाटशिला महाविद्यालय में आदिवासी बहुल इलाके से छात्र-छात्राएं अध्ययन करने आते हैं, लेकिन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इंटरमीडिएट की पढ़ाई को कॉलेज में बंद कर दिया गया है।
जिसको लेकर एआईडीएसओ पूरे राज्य भर में आंदोलन कर रहा है, साथ ही छात्रों को संगठित कर संगठन राज्यव्यापी आंदोलन करेगा। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने विद्यार्थियों की समस्याओं को सुना और इसके समाधान को लेकर अधिकारियों से बात करने की बात कही।
सदस्यों ने कहा कि छात्रों को नामांकन को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे गांवों के गरीब छात्र पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। उनके पास पैसे नहीं हैं कि वो जिले के अन्य स्थानों पर जाकर पढ़ाई कर सके।
ऐसे में सरकार को इन छात्रों की परेशानियों को देखते हुए स्थानीय कॉलेज में नामांकन करने का आदेश निर्गत करना चाहिए, ताकि गांव के गरीब छात्र भी पढ़ाई कर सकें। कार्यक्रम में आदित्य महाली, मंगल टूडू, अमित गोप, सुबोध मुंडा, राहुल महाली उपस्थित थे।