कोलंबो: कोलंबो में खेले गए एशिया कप के सुपर फोर के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर किया। बारह साल बाद भारत को एशिया कप हार का स्वाद चखाया। टीम इंडिया को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन टीम इंडिया एक गेंद पहले 259 रन पर ऑल आउट हो गयी। शुभमन गिल की शानदार 121 रन की पारी भी कुछ नहीं कर पायी।
फाइलन से पहले हार ने विश्व कप की तैयारियों पर उठाये सवाल
टीम इंडिया को एशिया कप 2023 के फाइनल से ठीक पहले हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने भारत की विश्व कप की तैयारी पर सवाल खड़ा कर दिया है। टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप एक बार फिर से फ्लॉप रही। शुभमन गिल और अक्षर पटेल के अलावा भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी ही आउट हो गए। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी। लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन की 80 रनों की पारी के साथ-साथ पुछल्ले बल्लेबाजों ने कमाल कर दिखाया. नासम अहमद ने अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 265 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ऑल आउट होने तक 259 रन ही बना पाई।
एशिया कप के फाइनल में भारत का पलड़ा भारी
इस साल के एशिया के कप के फाइनल में श्रीलंका के साथ भारत का खिताबी मुकाबला होगा। एशिया कप में दोनों टीमें 13 साल बाद खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी। 2010 में दाम्बुला के मैदान पर दोनों के बीच आखिरी मुकाबला हुआ था, भारत ने इसे 81 रन से जीता था। दोनों के बीच अब तक 7 बार एशिया कप का फाइनल हुआ है, 4 बार भारत और 3 बार श्रीलंका को जीत मिली है। सभी फाइनल के नतीजों पर नजर डालते हैं।
अन्य टूर्नामेंट के 9 खिताबी जंग में सिर्फ तीन बार हुई भारत की जीत
ACC और ICC टूर्नामेंट के अलावा भारत और श्रीलंका 9 बार अलग-अलग टूर्नामेंट के फाइनल में भी भिड़ी हैं। इसमें 6 बार श्रीलंका और महज 3 बार भारत को जीत मिली। ये टूर्नामेंट 3 और 4 टीमों के रहे। सभी 9 फाइनल के नतीजे जानते हैं।
1994 में सिंगर वर्ल्ड सीरीज का फाइनल कोलंबो में हुआ। भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
1998 में सिंगर-अकाई निदाहास ट्रॉफी का फाइनल कोलंबो में हुआ। भारत ने 6 रन से मुकाबला जीता।
2000 में कोका-कोला चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल UAE के शारजाह में हुआ। श्रीलंका ने 245 रन से मैच जीता।
2001 में कोका-कोला कप का फाइनल कोलंबो में हुआ। श्रीलंका ने 121 रन से जीत दर्ज की।
2005 में इंडियन ऑयल कप का फाइनल कोलंबो में हुआ। श्रीलंका ने करीबी मुकाबला 18 रन से जीता।
2009 में कोम्पैक कप का फाइनल कोलंबो में हुआ। भारत ने 46 रन से मैच जीता।
जनवरी 2010 में ट्राई-नेशन टूर्नामेंट सीरीज का फाइनल मीरपुर में हुआ। श्रीलंका को 4 विकेट से जीत मिली।
अगस्त 2010 में ट्राई सीरीज का फाइनल दाम्बुला में हुआ। श्रीलंका 74 रन से मैच जीता।
2013 में ट्राई सीरीज का फाइनल वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन में हुआ। भारत ने एक विकेट से करीबी मुकाबला जीता।